[100+ New] शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं 2023 | Happy Marriage Anniversary Wishes In Hindi

3/5 - (2 votes)

मित्रो, क्या आप भी Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi की तलाश कर रहे हैं? अगर हा, तो फिर आप सही जगह पर आये हैं। 

जैसाकी आप सभी जानते है, शादी की सालगिरह किसी के भी जीवन के सबसे खास दिनों में से एक होती है। यह विवाह के माध्यम से पति और पत्नी के बीच बनाए गए एक स्वर्गीय बंधन को मनाने का दिन है।

यदि आप किसी ऐसे जोड़े के करीब हैं जो जल्द ही अपनी मैरिज एनिवर्सरी मनाने की योजना बना रहा है, तो आपको उस खास दिन के लिए कुछ Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi या Marriage Anniversary Quotes in Hindi की लिस्ट बना कर तैयार रहना चाहिए।

Happy Marriage Anniversary Wishes In Hindi
Happy Marriage Anniversary Wishes In Hindi

इस पोस्ट में मैं आपके लिए 100+ बेस्ट शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं और Wedding Anniversary Wishes in Hindi की लिस्ट बनाकर लाया हु जो आपके बहुत काम आएगी।

शादी की सालगिरह

यहाँ निचे आपके दोस्तों, भाई, बहन या माता-पिता की शादी की सालगिरह के लिए कुछ बहुत अच्छी Happy Marriage Anniversary Wishes in Hindi Font, शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं, Marriage Anniversary Quotes or Shayari in Hindi , मैरिज एनिवर्सरी मैसेज इन हिंदी, happy Wedding Anniversary Wishes in Hindi और Marriage Anniversary Status in Hindi दिए गए हैं। जो आपको शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश देने में उपयोगी होंगे। 

Marriage Anniversary Wishes in Hindi 

सर्वशक्तिमान ईश्वर, अपनी दिव्य शक्ति और कृपा से, आपके बंधन को और मजबूत करे और इसे हमेशा के लिए बनाए रखे। मैं आप दोनों के सुखी वैवाहिक जीवन की कामना करता हूं।
💐हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी💐

शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।
आपका दाम्पत्य जीवन खुशियों से भरा रहें। स्वस्थ रहे मस्त रहे।
🌷Happy Marriage Anniversary🌷

मेरे प्यारे भाई और भाभी को शादी की सालगिरह मुबारक। नए साल का हर एक दिन आप दोनों को खुश, स्वस्थ और आनंदित रखे ऐसी शुभेच्छा।
💕Happy Wedding Anniversary💕

मेरे भाई [NAME] व भाभी [NAME] जी को शादी की सालगिरह पर ढेर सारी बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं। आप दोनों की जोड़ी हमेशा के लिए सलामत रहे। 💐

मोहब्बत एक एहसासों की पवन सी कहानी है
कभी कबीरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है।
आपकी ये पावन कहानी जन्मों-जन्मों तक जीवित रहे।
💐शादी की सालगिरह की बहुत शुभकामनायें।💐

यह भी देखें:- 100+ गुड नाईट शायरी

Marriage Anniversary Wishes in Hindi
Marriage Anniversary Wishes in Hindi

आदरणीय बड़ी बहन @name जी और आदरणीय श्री @name जी को शादी की सालगिरह की बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से प्राथना करता हूँ, आपका वैवाहिक जीवन सुखद और खुशियों से भरा रहे।
💘Happy Marriage Anniversary💘

माननीय [नाम] और भाभीजी को शादी की सालगिरह की हार्दिक बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएँ!💐

यह भी देखें:-

Wedding Anniversary Wishes in Hindi

आपने एक दूसरे की ज़िन्दगी को कितनी ख़ूबसूरती से सवारा है…
शादी की सालगिरह धूम-धाम से मनाओ, आपका ये रिश्ता बड़ा ही प्यारा है।
बहुत बहुत शुभकामनाएं [NAME] ❤️ [NAME] 💐

आपके आने से मत पूछिए क्या क्या ना हुआ,
मुश्किलें तन्हा हुईं पर मैं कभी तन्हा ना हुआ।
आपको शादी की सालगिरह पर कोटिशः बधाई एवं शुभकामनाएं 💐💐💐

@name भैयाजी एवं श्रीमती @name भाभीजी को शादी की सालगिरह पर अनेक अनेक बधाई व हार्दिक शुभकामनाए।
🌷Happy Wedding Anniversary🌷

शादी की सालगिरह मुबारक़ हो भैया-भाभी
आने वाला प्रत्येक नया दिन,
आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ
एवं अपार खुशियाँ लेकर आये !
इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है
कि वैभव, ऐश्वर्य, उन्नति,
प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि
और समृद्धि के साथ आजीवन
आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे !!”
💕Happy Marriage anniversary 💕

Wedding Anniversary Wishes in Hindi
Wedding Anniversary Wishes in Hindi

सुबह मेरी तुमसे हैं रात मेरी तुमसे हैं।
भला कैसे बताये आपको,
मोहब्बत की हर बात बस तुमसे हैं।
❤️Happy Marriage Anniversary My Love❤️

शादी के सालगिरह की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं । महादेव आपकी जोड़ी को सदा सलामत रखें।
💕शादी की सालगिरह मुबारक💕

यह भी देखें:-

पोस्ट पढ़ना जारी रखने के लिए Page No.2 पर क्लिक करें…👇


1 thought on “[100+ New] शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं 2023 | Happy Marriage Anniversary Wishes In Hindi”

Comments are closed.

x