[100+ New] गुड नाईट शायरी 2023, Good Night Shayari in Hindi

3.4/5 - (5 votes)

मित्रो, क्या आप भी Good Night Shayari in Hindi की तलाश कर रहे हैं? अगर हा, तो फिर आप सही जगह पर आये हैं। 

जिस तरह सुबह जल्दी गुड मॉर्निंग शायरी भेजना जरूरी है, उसी तरह रात को सोने से पहले गुड नाईट शायरी भेजना भी जरूरी है। एक खूबसूरत शुभ रात्री संदेश आपके अपनों की दिन भर की थकान दूर कर सकती है। और रात को एक अच्छी नींद आने केलिए मददगार हो सकती है।

Good Night Shayari
Good Night Shayari

इस पोस्ट में मैं आपके लिए 100+ Good Night Shayari in Hindi और गुड नाईट दोस्ती शायरी की लिस्ट बनाकर लाया हु जो आपके बहुत काम आएगी।

Good Night Shayari

अपने प्रियजनों के सोने से पहले उनके चेहरे पर एक सुन्दर मुस्कान लाने के लिए यहाँ निचे बहुत अच्छी Good Night Shayari in Hindi, Good Night Shayari for Love and  Friends, गुड नाईट दोस्ती शायरी, Romantic Good Night Shayari, शुभ रात्री शायरी, Sad Good Night Shayari और Good Night Status in Hindi दिए गए हैं। जो आपको हर रात गुड नाईट शायरी देने में उपयोगी होंगे। 

Good Night Shayari in Hindi

ईश्वर से प्रार्थना है की,
आप अपने जीवन के सफल यात्री बने,
और आपके जीवन की हर रात शुभ रात्रि बने।
💐 शुभ रात्री 💐
▬▬▬▬ ஜ۩۞۩ஜ ▬▬▬▬

जालिम जनवरी बता क्या तुझे बेवफा ना कहूं,
तू भी तो आयी है दिसम्बर को छोड़कर…
Good night…..😊😊

चाँद ने चांदनी बिखेरी,
तारों ने आसमान को सजाया।
कहने को तुम्हे शुभ रात्रि,
देखो स्वर्ग से फरिश्ता आया।
🌷 Good Night 🌷

जिन्हें ख्वाब💭 देखना अच्छा लगता है, 🌌 उन्हें रात छोटी लगती है।
और जिन्हें ख्वाब पूरा 🎯 करना अच्छा लगता है, उन्हें दिन छोटा लगता है।
😊😊 गुड नाईट 😊😊

माँ की तरह कोई और खयाल रखें,
ये तो बस खयाल ही हो सकता हैं।
💐 शुभ रात्री 💐

Good Night Shayari in Hindi
Good Night Shayari in Hindi

मंजिलों से इश्क करना क्या सिखते हो,
मंजिल तो कुछ पल की मेहमान होती है।
इश्क करना सिखना है तो सफर से करना सिखो।
🌻Sweet Dreams 🌻
🌷 Good Night 🌷

मुठ्ठी में बंद चंद लकीरों का इतराना तो देखिए..!!
हाथों में हैं फिर भी हाथ में नहीं….!!!!
💞 𝕲𝖔𝖔𝖉 𝕹𝖎𝖌𝖍𝖙 💞

कभी कभी बदले से ज्यादा,
बदलना जरूरी होता है…!!
☆🎯 ⒼỖ𝕠𝐃 ηเĞ𝒽Ť 👹🐊

ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं
और अनुभव से अर्थ
इंसान बहुत कमाल का है
पसन्द करे तो बुराई नही देखता
नफरत करे तो अच्छाई नही देखता
💐 𝒢𝑜𝑜𝒹 𝒩𝒾𝑔𝒽𝓉 💐

बुराई बड़ी मीठी होती है उसकी चाहत कम नहीं होती,
सच्चाई बड़ी कड़वी हैं सबको हज़म नहीं होती..!!
🌹 𝔾𝕠𝕠𝕕 ℕ𝕚𝕘𝕙𝕥 🌹

गुड नाईट शायरी
गुड नाईट शायरी

दरिया बनकर किसी को
ड़ुबाने से बेहतर है,
जरिया बनकर किसी
को बचाया जाये….!!! ✍
🌌 गुड नाईट 🌌

यह भी देखें:-

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी
तकदीर बदल ले
🌷 Good Night 🌷

पढ़ना जारी रखने के लिए PAGE No.2 पर क्लिक करें…👇


4 thoughts on “[100+ New] गुड नाईट शायरी 2023, Good Night Shayari in Hindi”

Leave a Comment

x