Bajaj Allianz Health Insurance in hindi 2023

Bajaj Allianz Health Insurance in hindi 2023 | बजाज स्वास्थ्य बीमा की संपूर्ण जानकारी,
अगर हेल्थ के लिए सही निवेश की बात की जाए तो health insurance हेल्थ के लिए एक सही निवेश है,,

विदेशों की तुलना में भारत में वर्तमान समय में बहुत कम लोगों के पास health insurance हैं, बीमारियों के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है, व्यक्ति अपनी गलतियों के कारण कभी भी बीमार हो सकता है, आज मनुष्य के द्वारा इतना वातावरण प्रदूषित कर दिया गया है, वातावरण के प्रदूषण के कारण भी अनेक प्रकार की बीमारियां पनपती है, उसी प्रकार असंतुलन भोजन आदि के कारण व्यक्ति कई प्रकार की गंभीर बीमारियों के बीच उलझ जाता है, और जब भी कोई गंभीर बीमारी व्यक्ति को हो जाती है, तो व्यक्ति के लिए हॉस्पिटल का खर्चा और मेडिकल खर्चा इन सभी के बीच कभी-कभी तो व्यक्ति की सारी सेविंग खत्म हो जाती है,

इन खर्चों की समस्याओं से दूर होने के लिए आपको हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी से अवश्य जुड़ना चाहिए, हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी से जुड़कर आप अपने आपको और अपने परिवार को सुरक्षित कर सकते हैं

Bajaj Allianz Health Insurance in hindi
बजाज एलियांज हेल्थ इंश्योरेंस क्या होता है?

Bajaj Allianz Health Insurance एक ऐसी कार्य प्रणाली हैं , जो भी व्यक्ति बजाज एलियांज हेल्थ इंश्योरेंस के प्लान को खरीदता है उसे उस प्लान के अनुसार किसी प्रकार की बीमारी के लिए है, हॉस्पिटल के खर्चों का भुगतान, मेडिकल आदि के लिए भुगतान किया जाता है, कोई भी व्यक्ति महिला माता पिता पति पत्नी बच्चे सभी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को खरीद सकते हैं, अपने जीवन को सुरक्षित करने के लिए हर एक व्यक्ति को हेल्थ इंश्योरेंस प्लान अवश्य लेना चाहिए,

बजाज एलियांज हेल्थ इंश्योरेंस के फायदे

Bajaj Allianz health insurance के द्वारा हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी से जुड़े व्यक्ति को निम्नलिखित लाभ मिलते हैं –

1. कैशलेस उपचार

Bajaj Allianz Health Insurance में आप केस उपचार का फायदा उठा सकते हैं इसमें आपको इलाज के लिए पैसों को लेकर किसी प्रकार की चिंता नहीं करनी पड़ती है, इसके लिए आपको एलियांज हेल्थ इंश्योरेंस के किसी भी नेटवर्क हॉस्पिटल में जाकर वहां से केस उपचार का लाभ ले सकते हैं, व्यक्ति के लिए यह इलाज बिल्कुल ही मुक्त रहता है व्यक्ति से किसी भी प्रकार के पैसे नहीं लिए जाते हैं, केवल और केवल आपको अपनी पॉलिसी नंबर को दिखाना होता है इसके बाद बीमा कंपनी आपके बिल का भुगतान करती है,

2. हॉस्पिटलाइजेशन से पहले और बाद के खर्चे


Bajaj Allianz Health Insurance मैं किसी भी व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती होने से पहले है और अस्पताल में भर्ती हो जाने के बाद दोनों के ही खर्चे शामिल है यहां पर मिलने वाला कवरेज कुछ इस प्रकार है, व्यक्ति को अस्पताल में 60 दिन पहले भर्ती होने से लेकर 90 दिन तक डिस्चार्ज होने तक का कवरेज मिलता है, और भी कई प्रकार के खर्चों को बजाज एलियांज हेल्थ इंश्योरेंस कवर करती है,

3.अस्पताल


किसी भी आकस्मिक दुर्घटना मैं लगी गहरी चोटों के लिए बीमा कंपनी की ओर से खर्चा किया जाता है यानी कि अस्पताल का खर्चा बीमा कंपनी देती है लेकिन यह सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है जो कि Bajaj Allianz Health Insurance policy से बिमित है,

4. निशुल्क स्वास्थ्य जांच


Bajaj Allianz Health Insurance policy को खरीदने पर कोई भी व्यक्ति अपनी निशुल्क जांच करवा सकता है क्योंकि बजाज एलियांज हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के द्वारा व्यक्ति को यह सुविधा उपलब्ध कराई जाती है 1 वर्ष में व्यक्ति केवल एक बार अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सकता है और इसके लिए व्यक्ति को किसी प्रकार के अतिरिक्त खर्चे नहीं देने हैं,

5. एंबुलेंस शुल्क


बीमित व्यक्ति के लिए आपातकालीन स्थिति में एंबुलेंस के खर्चे को पॉलिसी के माध्यम से कवर किया जा सकता है,

6. संचयी बोनस


इस प्रक्रिया में यदि कोई व्यक्ति बीमा पॉलिसी को लेकर किसी भी प्रकार का कोई दावा पेश नहीं करता है और अगर फिर से नवीनीकरण पॉलिसी के लिए आवेदन करता है ऐसे व्यक्ति को बीमा राशि से पहले वर्ष के लिए 5% तक लाभ मिलता है और वही अगले हर एक मुक्त पॉलिसी नवीनीकरण में व्यक्ति को 10% बीमा राशि का लाभ मिलता है,

7. अंग दाता व्यय


अगर आप किसी भी अन्य को अपने अंगदान करना चाहते हैं, अंगदान करने पर आपको यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो उसके लिए लगने वाला खर्चा Bajaj Allianz Health Insurance की ओर से दिया जाता है यानी कि आपको अपनी जेब से किसी भी प्रकार की राशि को जमा नहीं करना है पूर्ण रूप से आपको वित्तीय रूप से इस पॉलिसी के द्वारा कवर किया जाता है

8. दीक्षांत लाभ


अगर कोई व्यक्ति इस लाभ के माध्यम से 10 दिन या फिर 10 दिन से अधिक दिन तक अस्पताल में भर्ती रहता है तो ऐसे व्यक्ति को ₹5000 सालाना दिए जाते हैं

इसी प्रकार के और भी कई सारे लाभ आपको बजाज एलियांज हेल्थ इंश्योरेंस की पॉलिसी को खरीदने पर मिलता है किसी भी व्यक्ति को अपने जीवन को सुरक्षित करने के लिए है हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को अवश्य खरीदना चाहिए, क्योंकि इन पॉलिसियों से जुड़कर हमें बीमारियों से लड़ने के लिए भुगतान की सुविधा मिलती है जिसके चलते हम अपने जीवन को सुरक्षित तरीके से व्यतीत कर सकते हैं,

FAQ

Q.1 = क्या मुझे अपनी जिंदगी को सुरक्षित करने के लिए Bajaj Allianz Health Insurance की पॉलिसी लेनी चाहिए

Ans = जी हां वर्तमान समय में हर एक व्यक्ति को किसी ना किसी प्रकार की पॉलिसी को ज़रूर लेना चाहिए अगर आप Bajaj Allianz Health Insurance की पॉलिसी को लेना चाहते हैं तो यह आपके लिए यह एक बेहतर पॉलिसी हैं,

Q.2 = Bajaj Allianz health insurance कस्टमर केयर नंबर क्या है,

Ans = Bajaj Allianz health insurance कस्टमर केयर नंबर 1800-209-5858 हैं,

निष्कर्ष


आज के इस लेख के माध्यम से हमने Bajaj Allianz Health Insurance in hindi 2023 | बजाज स्वास्थ्य बीमा की संपूर्ण जानकारी को हासिल कर लिया है अगर आपके मन में इस टॉपिक से जुड़ा कोई भी सवाल बच गया है तो आप अपने सवाल को कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं,

और जैसा कि इस लेख में आपको संपूर्ण जानकारी विस्तार पूर्वक बता दी गई है इस जानकारी को जानने के बाद आपको बजाज एलियांज हेल्थ इंश्योरेंस की संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो चुकी है अगर आज आपको यह लेख अच्छा लगा है तो इस लेख को आप सभी दोस्तों के साथ शेयर कर दें,

Leave a Comment

x