क्या आपके पास LIC पॉलिसी है? तुरंत करे ये काम

अगर आपने भी ली है LIC पॉलिसी तो आपके लिए है जरूरी खबर। LIC ने देश के करोड़ों ग्राहकों के लिए अलर्ट का ऐलान किया है। अगर आप भी पॉलिसी होल्डर हैं तो 31 मार्च 2023 आपके लिए अहम तारीख है। LIC ने कहा है कि आप समय पर अपने PAN Card (पैन कार्ड) को Policy (पॉलिसी) से Link (लिंक) करा लें.

LIC ने इस संबंध में अपने Customer से अनुरोध किया है वो अपने Pan Card को LIC पॉलिसी से Link करे। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने PAN Card को पॉलिसी से लिंक कर सकते हैं।

LIC Policy को PAN Card से कैसे लिंक करें ?

– सबसे पहले आपको LIC इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

– इसके बाद आपको Get Policy PAN Status (https://licindia.in/Home/Online-PAN-Registration) पर क्लिक करना होगा।

– यहां आप पैन को एलआईसी पॉलिसी से लिंक कर सकते हैं।

– इसके अलावा आप इसका स्टेटस भी देख सकते हैं।

– अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा और यहां आपको अपना पॉलिसी नंबर डालना होगा।

– इसके बाद आपको अपनी पर्सनल डिटेल भरनी होगी।

– अब पैन कार्ड की डिटेल भरें और इसके बाद कैप्चा भरें।

– अब आपकी स्क्रीन पर एलआईसी पैन कार्ड लिंकिंग डिटेल्स दिखाई देगी।

LIC – Pan Card लिंक Status कैसे Check करें?

यदि आप लिंक करने के बाद पैन की स्थिति जानना चाहते हैं कि पैन लिंक किया गया है या नहीं, तो आप यहां https://www.licindia.in/ पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं और अपनी स्थिति की जांच कर सकते हैं।

पैन लिंक न होने पर क्या होता है?

अगर आपका पैन कार्ड एलआईसी पॉलिसी से लिंक नहीं है, तो आप किसी भी योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे। इसके साथ ही नीति संबंधी मुद्दों का भी सामना करना पड़ता है। इसलिए आपको आखिरी तारीख से पहले अपनी पॉलिसी को पैन से लिंक कर लेना चाहिए।

Link LIC and Pan Card : https://linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/home

Online Link LIC Policy PAN Card: Click Here

पैन कार्ड नहीं लिंक हो तो क्या करें  ?

अगर आपका पैन कार्ड एलआईसी से लिंक नहीं होता हैं तो आपको ‘click here to register your PAN with us’ पर जाना होगा. एक नया पेज ओपेन हो जाएगा. इस पेज पर आपको पूरी जानकारी भरनी होगी. अपने पैन को एलआईसी पॉलिसी से लिंक करने के लिए linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/home पर लॉगिन करना होगा. 

  • लॉग इन करने के बाद जन्म तिथि और पैन की जानकारी भरें.
  • अब जेंडर विकल्प चुनें.
  • email ID, पैन डिटेल और पूरा नाम पैन कार्ड के आधार पर भरें.
  • इसके बाद मोबाइल नंबर, पॉलिसी नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
  • अब क्लिक करके मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें.
  • ओटीपी के दर्ज करने के बाद आपकी एलआईसी पैन कार्ड से लिंक हो जाएगी. 

Note :

Be sure to consult a doctor before adopting any health tips. Because no one knows better than your doctor what is appropriate or how appropriate according to your body

Leave a Comment

x